पश्चिम बंगाल आरक्षी परीक्षा फर्जीवाड़ा गिरोह का धनबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया, 22 आरोपित गिरफ्तार

0
fcdba8f3d1a66b1f8ffcf8aa8af47ad7

धनबाद{ गहरी खोज }: झारखंड पुलिस ने पश्चिम बंगाल आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस न इस मामले में 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, धनबाद जिला के तिसरा थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोका। पूछताछ में पता चला कि गिरोह झरिया के बंधन लॉज में विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रश्न पत्र पढ़वाने और नकल कराने की तैयारी कर रहा था।
इसके बाद पुलिस ने लॉज में छापेमारी कर कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 14 विद्यार्थी (सभी पश्चिम बंगाल निवासी), 1 रैकेट का सदस्य, 1 ड्राइवर, 5 टेंट हाउस कर्मचारी, 1 होटल संचालक शामिल है। पुलिस के अनुसार स्थानीय आरोपित मुख्यतः टेंट हाउस और होटल से जुड़े लोग हैं। पुलिस की छापेमारी में बरामद अन्य सामानों में 272 एडमिट कार्ड, 70 मोबाइल फोन, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, पासबुक, नोटबुक, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल चार्जर, करीब 40 कलाई घड़ी, 10 सोने की चेन और अन्य कागजात शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *