फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर किडनैप करने के आरोप में दो महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार

0
e2e55d56919951df7ae3a0dde8fd3be1

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने शनिवार को बताया कि सिरसा जिले के गांव चिलकनी ढाब निवासी जसवंत व सुभाष ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि करीब एक सप्ताह पहले उसके फेसबुक आईडी पर पर खुशी नाम की एक लडक़ी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और उसने रिक्वेस्ट को अपनी फेसबुक आईडी से जोड़ लिया। फिर दो दिन बाद उसके मोबाइन पर कॉल आई और कहा कि मैं खुशी बोल रही हूं।
इस दौरान उन दोनों के बीच करीब दो मिनट तक बात होती रही। इसके बाद खुशी ने कहा की आप मेरे घर फतेहाबाद आ जाओ वहीं मिलकर बाते करेंगे। मैं व मेरा दोस्त सुभाष चंद्र गाड़ी में सवार होकर फतेहबाद पपीहा पार्क के पास पहुंच गए वहां पर हमें तीन लड़कियां मिली जिसमें से एक लडक़ी ने अपना नाम खुशी बताया और तीनों लड़कियां हमारी गाड़ी में बैठ गई और खुशी ने कहा कि मेरी मौसी के घर भिरड़ाना चलते हैं, वहां पर बैठकर बातें करेंगे। फिर वे गांव भिरड़ाना में स्थित एक ढाणी में पंहुच गए। इस दौरान मेरा दोस्त किसी काम से कमरे से बाहर चला गया तो किसी ने कमरे का गेट बंद कर दिया। इसी दौरान दो युवक आए और उसकी पिटाई करने लगे और कहने लगे कि आप महिलाओं के साथ गलत काम कर रहे हो।
एसपी बताया कि पीडि़त व्यक्तियों पर गलत काम का दबाव बनाकर आरोपियों ने समझौता करने के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड की और पीडि़त व्यक्तियों को करीब दस घंटें तक बंधक बनाकर रखा और उनके फोन छीन लिए जान से मारने की धमकी देने लगे। डर के मारे पीडि़त व्यक्तियों ने 90 हजार रुपए कैश व 50 हजार रुपए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा पीडि़त व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर सिरसा सवेरा होटल नजदीक बस स्टैंड पर ले आए और पैसों की डिमांड करने लगे और कहने लगे की और पैसे लाओ नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार, दलबीर सिंह, शिव कुमार निवासी, राजकुमार निवासी सिरसा, राजेश कुमार निवासी हिसार, मनोज कुमार निवासी जींद, सुमन पुत्री सुल्तान सिंह निवासी भटंटू कलां जिला फतेहाबाद व पूजा रानी पत्नी विकास कुमार निवासी गांव डांगरा खेड़ा जिला फतेहाबाद के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कुछ राशि व वारदात में प्रयुक्त दो गाडिय़ां बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *