गौशालाओं में व्यवस्थाओं के निगरानी के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

0
16c954d1dd61be0bf95497c7fb0d43a2

बलरामपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में संचालित गौशालाओं की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता और निगरानी को मजबूत करने के लिए अब सभी गौआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी गौआश्रय स्थलों पर रहने वाले गौवंशों की उचित देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए हरा चारा, स्वच्छ पानी, चिकित्सा सुविधा, ठंड से बचाव तथा साफ-सफाई की स्थिति पूरी तरह सुव्यवस्थित और संतोषजनक होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि गौवंशों के लिए चारे की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी आश्रय स्थल पर चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, फॉगिंग और नियमित सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौआश्रय स्थलों की निगरानी और पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे व्यवस्थाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कैमरों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से चेक की जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
बैठक में डीएम ने जनपद के सभी पशु चिकित्सालयों की स्थिति सुधारने पर जोर देते हुए कहा कि पशु चिकित्सक नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित रहें और मरीजों व पशुपालकों को समय से उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराएं। दवाइयों, टीकों और आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। यदि किसी स्थान पर कमी हो तो विभाग तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जाए और निरीक्षण रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशुपालन एवं पंचायत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *