अखिलेश यादव को कहिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर ले : केशव

0
313f24b793af05e03fb5b976a295a9ba

बिहार चुनाव में मिली हार से तनाव में है, उनकी राजनीति खत्म हो रही

वाराणसी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार से तनाव में है। उनकी राजनीति भी खत्म हो रही है। उनसे कहिए कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर लें।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो बिहार में कहे थे कि अवध में भाजपा को हराए है और मगध में भी हराएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पिछले चुनावों में कई राज्यों में भाजपा जीती। बिहार में शानदार प्रदर्शन रहा। अब पश्चिम बंगाल में व्याप्त जंगलराज खत्म करना है।
एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात में कहा कि 2024 में गुब्बारे में एक्सीडेंटल हवा भर गई थी। वे कुछ सीटें जीत गए थे। चर्चित कोडीनयुक्त कफ सिरप प्रकरण से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है। पूरा मामला सरकार के संज्ञान में है। जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही होगी। घुसपैठियों के प्रश्न में मौर्य ने कहा कि विपक्षियों की आंखों पर तुष्टिकरण का चश्मा लगा है। लिहाजा, वे अनर्गल बयान दे रहे हैं। एसआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण लोकतंत्र का महान कार्य है। हम इसका समर्थन करते है। एसआईआर का समय बढ़ाने की मांग पर, उन्होंने कहा कि विरोधी दल चुनाव आयोग के पास जाए। चुनाव आयोग को जो उचित लगेगा वह करेगा। यह सरकार का विषय नहीं है।
दालमंडी सड़क चौड़ीकरण मामले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि काशी के विकास के लिए यह जरूरी है, किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का मॉडल काशी में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। कांग्रेस सरकारों ने पिछले 60 साल में जो काम नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *