मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन में बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर चाय बनाई, नागरिकों से की चर्चा

0
62e518e56501a7bce6cb85bd236df599

उज्जैन{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्‍जैन प्रवास के दौरान नानाखेड़ा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नानाखेड़ा स्थित बस स्‍टेंड पर बस यात्रियों, रिक्‍शा संचालको और स्थानीय दुकानदारों से भी चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना। साथ ही उन्होंने एक चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय भी बनाई और गणमान्‍य नागरिकों से चाय पर चर्चा की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस बस स्टैंड से अंतरराज्यीय बसें संचालित की जाती हैं, साथ ही राज्य के विभिन्न शहरों में आवागमन के लिए बसें यहां से संचालित होती हैं। मुख्‍यमंत्री द्वारा यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और यात्रियों और ऑटो रिक्शा संचालकों से भी उन्होंने चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि यह बस स्टैंड वर्ष 1992 में बनाया गया था। यहां से नियमित रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री के सादगीपूर्ण व्यवहार की नानाखेड़ा बस स्टैंड के स्‍थानीय लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। मुख्‍यमंत्री ने उज्‍जैन में मतदाताओं से चर्चा कर एसआईआर कार्य में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्‍जैन प्रवास के दौरान उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा के बूथ क्रमांक 165 के मतदाताओं से राजनंदिनी परिसर पहुच कर एसआईआर पर चर्चा की। उन्होंने वहां एकत्रित मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की विस्तृत जानकारी दी। उन्‍होंने मतदाताओं को जानकारी दी, 2003 की मतदाता सूची की जानकारी बीएलओ के माध्‍यम से प्राप्‍त कर गणना पत्रक भरकर बीएलओ को शीघ्र वापस दें, जिससें एसआईआर का कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो सकें। उन्‍होंने गणमान्‍य नागरिकों को एसआईआर के कार्य में अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *