सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत

0
df61da31914bc8c110088a54fc67144f

सारण{ गहरी खोज }: जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पूरब टोला गांव के समीप नहर सड़क पर शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रंजन कुमार पिता लक्ष्मण भगत बाघाकोल, खालपुरा गांव निवासी के रूप में हुई जो गोपालगंज के बी.के.एन.एस. गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में अतिथि अनुदेशक के रूप में कार्यरत थे।
परिजन ने बताया कि मृतक रंजन कुमार अपने ससुराल चांद कुदरिया गांव, मशरक से अपने कॉलेज गोपालगंज जाने के लिए निकले थे। रास्ते में बंगरा पूरब टोला के पास नहर की सड़क पर यह हादसा हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पत्नी सोनम देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई है। मृतक रंजन कुमार अपने पीछे पत्नी सोनम देवी और एक चार वर्षीय बच्ची छोड़ गए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मशरक थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *