चाकूबाजी में घायल युवक की मौत पर बवाल आक्रोशितों ने एनएच-331 जाम किया

0
12ebc6dbd435b0cadea62774ad64ee2f

सारण{ गहरी खोज }: जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के टोला परसा गांव में हुई चाकूबाजी की घटना में जख्मी युवक अनुज कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। 22 वर्षीय मृतक अनुज कुमार, जयप्रकाश प्रसाद कुशवाहा के पुत्र थे। शव गांव पहुंचने के बाद शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
गुस्साए ग्रामीणों ने बनियापुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 331 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी और मृतक के परिजन न्याय और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आक्रोशित भीड़ ने स्थानीय थानाध्यक्ष पर कई आरोप लगाए उनलोगों का कहना था कि पुलिस ने मामले में ढिलाई बरती और घटना के बाद समुचित कार्रवाई नहीं की।
घटना की सूचना मिलते ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम और एसडीपीओ समेत वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे आक्रोशित लोगों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार ने बताया कि इस मामले में बनियापुर थाना ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
नामजद अभियुक्त तथा उसके सहयोगी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गहन कार्रवाई की जा रही है। अब तक पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों के लिए लगातार छापेमारी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *