दिल्ली कार विस्फाेट मामले में एनआईए ने हल्द्वानी की बिलाली मस्जिद के इमाम का उठाया

0
df7b1d250321a54d004ca85f92a9c036

बनभूलपुरा में स्थित मस्जिद और अन्य संवेदनशील इलाकाें में एतिहातन पुलिस तैनात

हल्द्वानी{ गहरी खोज }: दिल्ली कार विस्फाेट मामले के आराेपित उमर का हल्द्वानी से कनेक्शन मिलने के बाद जांच एजेंसी एनआईए और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया है। एनआईए गिरफ्तार इमाम काे लेकर दिल्ली आ गई है।जिला प्रशासन ने मस्जिद और अन्य संवेदनशील इलाकाें में एतिहातन पुलिस तैनात की है।
जानकारी मिली है कि जांच में उमर का कॉल रिकार्ड बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा पाया गया। इसके बाद शुक्रवार देर रात जांच एजेंसी एनआईए ने पुलिस के साथ बनभूलपुरा में दबिश देकर बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लेकर दिल्ली ले गई है। शनिवार सुबह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल बनभूलपुरा पहुंचा। पुलिस को देखकर स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं और लाेगाें में दहशत भी है। पुलिस ने बिलाली मस्जिद और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस शहर के विभिन्न हिस्सों में सघन जांच और चेकिंग अभियान चला रही है और पूरे नगर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *