कांग्रेस ने साजिश कर सरदार पटेल का नाम इतिहास से मिटाने का काम किया : जे.पी. नड्डा
वडोदरा{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्ड ने शनिवार को कहा, “कांग्रेस ने साजिश के तहत सरदार पटेल का नाम इतिहास से मिटाने का काम किया।“ जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कर एक समस्या खड़ी कर दी थी, जिससे वहां भारतीय कानून प्रभावी नहीं हो पाते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति से इस अनुच्छेद को हटाकर सरदार पटेल के अखंड भारत के स्वप्न को साकार किया गया।
नड्डा आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित यात्रा को लेकर गुजरात के वडोदरा के अटलादरा स्थित स्थल पर सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने साजिश के तहत सरदार पटेल का नाम इतिहास से मिटाने का काम किया। उनके अंतिम संस्कार में भी कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने से रोका गया, ताकि उनका नाम इतिहास में न लिखा जा सके।”सभा में नड्डा के संबोधन के बीच सुरक्षा में तैनात एक गार्ड अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिससे कुछ देर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद गार्ड अब पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित बताया गया है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती के अवसर पर करमसद (करमसद) से शुरू हुई ‘सरदार @150 राष्ट्रीय एकता यात्रा’ आज वडोदरा शहर में प्रवेश कर गई। इस यात्रा के शहर में पहुंचते ही विभिन्न समाजों और धार्मिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
सेवासी, गोट्री, तांदलजा और अटलादरा ब्रह्माकुमारी केंद्र से होते हुए इस यात्रा ने भव्य रूप लिया। अटलादरा स्वामीनारायण मंदिर में यात्रा का विशेष स्वागत किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, मंत्री पियुष गोयल सहित कई वरिष्ठ नेता रैली के साथ पहुंचे।
