धारा 370 हटाने से सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ : नड्डा

0
40-75-1764417359-771781-khaskhabar

वडोदरा{ गहरी खोज }: नड्डा ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर में धारा 370 लागू कर एक समस्या खड़ी कर दी थी, जिससे वहां भारतीय कानून प्रभावी नहीं हो पाते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति से इस अनुच्छेद को हटाकर सरदार पटेल के अखंड भारत के स्वप्न को साकार किया गया।
उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल केवल राष्ट्र के हीरो नहीं, बल्कि एक ‘राष्ट्रीय पुरुष’ थे। उन्होंने 562 रियासतों को भारत संघ में जोड़कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की नींव रखी, जिसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। उन्होंने बैरिस्टर होने के बावजूद किसानों के साथ खड़े रहकर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में संघर्ष किया और न्याय दिलाया। अहमदाबाद के विक्टोरिया गार्डन का नाम बदलकर लोकमान्य तिलक गार्डन भी उन्होंने ही रखा था। गांधीजी के आह्वान पर उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित कर दिया।
नड्डा ने कहा, “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवल प्रतिमा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ नागरिकों की एकता और भावना का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि देश के हर गांव से सरदार पटेल की पवित्र मिट्टी लाकर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया, जिसकी ऊँचाई 182 मीटर है और यह दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है।
उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस नेता रिजर्वेशन की बात करते हैं, लेकिन 5 अगस्त 2020 से पहले कश्मीर में कोई रिजर्वेशन लागू नहीं था। अब लोगों को विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिल रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू ने कश्मीर में एक नासूर पैदा कर दिया था, जिसे मोदी सरकार ने खत्म किया और सरदार पटेल को सही सम्मान और स्थान दिलाने का काम किया।
एकता यात्रा के वडोदरा में प्रवेश से पूरे शहर में युवाओं और नागरिकों में जोश और उमंग का माहौल देखा गया। स्वागत समारोह में हजारों की संख्या में लोग जुटे और सरदार पटेल के ‘अखंड और मजबूत भारत’ के नारे गूंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *