ड्रग्स तस्करी के मामले में वांछित आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-I की टीम ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे जफर हुसैन को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 2018 में दर्ज एनडीपीएस केस में अदालत द्वारा 3 नवंबर 2025 को गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि 24 अगस्त 2018 को गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जफर हुसैन को दिल्ली गेट इलाके से गिरफ्तार किया था। उसके बैग से 510 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। मामले में उसे जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में मिली जमानत का दुरुपयोग करते हुए वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस टीम काे तकनीकी निगरानी की मदद से पता चला कि आरोपित हरियाणा के झज्जर जिले के दादरी गांव में छिपा हुआ है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला है कि 30 वर्षीय जफर हुसैन बदायूं जिले के मोहल्ला-सहवाजपुर का रहने वाला है। वह 12वीं तक पढ़ा है। वह शराब का आदी है। जमानत मिलने के बाद वह लगातार ठिकाने बदलता रहा और झज्जर में छिपकर रह रहा था।
