दीपिका पादुकोण की फैमिली बंधन में जुड़ने को तैयार, देओल परिवार में आने वाली बहू

0
deepika-sister-anisha-1764403369

मुंबई{ गहरी खोज }:बॉलीवुडदीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं और इन दिनों वह अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं। एक तरफ जहां अपनी 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड के चलते दीपिका कई बड़े प्रोजेक्टस से हाथ धो बैठी हैं तो वहीं कई नई फिल्मों में उन्हें एंट्री भी मिल गई है। इस बीच दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण की शादी की खबरें भी जोरों पर हैं। जी हां, चर्चा है कि दीपिका की बहन जल्दी ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधन में वाली हैं और इसी के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, सनी देओल के रिश्तेदार भी बन जाएंगे।
अनीशा के बॉयफ्रेंड रोहन आचार्य की बात करें तो वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन बड़े फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं। वह लेजेंड्री फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते यानी ग्रेट-ग्रैंडसन हैं। उनकी मां चिमू आचार्य, बिमल राय की बेटी रिंकी रॉय भट्टाचार्य की बेटी हैं। यानी, बिमल रॉय, रोहन के परनाना हुए और सनी देओल की बहू और करण देओल की पत्नी दृशा आचार्य रोहन की बहन हैं। तो अगर अनीशा और रोहन शादी के बंधन में बंधते हैं तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, सनी देओल के रिश्तेदार बन जाएंगे। दीपिका और रणवीर हाल ही में धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे।
अनीशा की बात करें तो वह फिल्मी पर्दे और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह एक गोल्फर हैं और अपने पेरेंट्स प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण के साथ बैंगलुरु में रहती हैं। अनीशा और रोहन दोनों ही अपनी लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट हैं और अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। फिलहाल, पादुकोण फैमिली की ओर से इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनीशा और रोहन की शादी के चर्चे जरूर जोरों पर हैं।
अनीशा और रोहन एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं। खास बात तो ये है कि रोहन को दीपिका और रणवीर दोनों ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह के पेरेंट्स और रोहन के पिता सुमित आचार्य दोनों ही करीबी दोस्त हैं। रणवीर की फैमिली गैदरिंग के दौरान ही अनीशा और रोहन की मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। जहां 34 साल की अनीशा प्रोफेशनल गोल्फर हैं तो वहीं रोहन अपने पिता की ट्रैवेल एजेंसी के बिजनेस में काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *