छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 65 लाख के इनामी 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जगदलपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के शाैर्य भवन में शुक्रवार को झीरम हमले के मास्टरमाइंड दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का वरिष्ठ सदस्य और 25 लाख का इनामी चैतू उर्फ श्याम दादा के साथ कुल 65 लाख के इनामी 10 नक्सलियों ने बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
नक्सल उन्मूलन अभियान पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन पहल के तहत झीरम हमले का मास्टरमाइंड दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का वरिष्ठ सदस्य और 25 लाख का इनामी 60 वर्षीय चैतू उर्फ श्याम दादा, जिसका पूरा नाम गिरी रेड्डी पवन दा रेड्डी है। उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह मूलतः ग्राम तुलसापुर, मंडल रघुनंदापल्ली, जिला वारंगल का निवासी है। वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का वरिष्ठ सदस्य और दरभा डिवीजन का इंचार्ज था। आत्मसमर्पण के दौरान चैतू ने अपनी एके-47 रायफल भी पुलिस के हवाले कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियाें में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य इनामी चैतू उर्फ श्याम दादा के अलावा डीवीसीएम कैडर की सरोज भी शामिल है। उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनके साथ एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) भूपेश उर्फ सहायक राम, प्रकाश, कमलेश उर्फ झितरु, जननी उर्फ रयमती कश्यप, संतोष उर्फ सन्नू और नवीन एवं पीएम (प्रोटेक्शन मिलिशिया) की रमशीला और जयती कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी आत्मसमर्पित 10 नक्सलियाें पर कुल 65 लाख रुपये के इनामी घोषित था।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली संगठन लगातार बिखरता जा रहा है, नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर नक्सली अब धीरे-धीरे जागरूक होते जा रहे है और अपने साथियों को बिखरते संगठन से हटकर समर्पण करने की बात कही जा रही है। इसी का परिणाम था कि आज डीकेएसजेडसी सदस्य चैतू उर्फ श्याम दादा के साथ उनके 9 साथियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस दाैरान बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी के अलावा बस्तर एसपी शलभ सिन्हा, जिला प्रशासन के अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकार माैजूद थे।
