कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग के मामले में आरोपित गिरफ्तार

0
b4563822ed1d96ced88ac13ec08a1107

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गोलीबारी के मामले के मुख्य साजिशकर्ता बन्धु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 24-25 नवंबर की रात विशेष ऑपरेशन के तहत पंजाब के लुधियाना में की गई। आरोपित से एक चाइना-मेड सेमी-ऑटोमैटिक पीएक्स-3 पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक फ़ॉर्च्यूनर कार भी मिली।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव यादव ने पुलिस मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता कर बताया कि इंस्पेक्टर मान सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और इंस्पेक्टर सुंदर गौतम को सूचना मिली थी कि कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग केस का मास्टरमाइंड देश में ही छिपा है। इससे पहले दो आरोपित मंदीप सिंह और दलविंदर कुमार को रोहिणी से पकड़ा गया था। उनके पास से 8 विदेशी पिस्टल और 84 कारतूस मिले थे। पूछताछ में पता चला कि एक हथियार सेखों को भेजा गया था।
जांच में सामने आया कि जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच कनाडा के सरे शहर में कपिल शर्मा द्वारा संचालित कपिल कैफे पर तीन बार फायरिंग हुई थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार 10 जुलाई को पहली फायरिंग हुई जिसकी जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली। वहीं 7 अगस्त को दूसरी वारदात की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने ली। जबकि 16 अक्टूबर को तीसरी फायरिंग में दोबारा दोनों गैंगस्टरों ने जिम्मेदारी ली। इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन कैफे को नुकसान पहुंचा और सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार सेखों 2023 में रोजगार वीजा पर कनाडा गया था और वहीं गोल्डी ढिल्लों गैंग से जुड़ गया। वह गिरोह को लॉजिस्टिक समर्थन और हथियार सप्लाई कराता था। कनाडा पुलिस की कार्रवाई तेज होने पर वह 23 अगस्त को भारत भाग आया। आरोपित पहले भी कनाडा में कई गंभीर मामलों जैसे अवैध हथियार, साजिश, क्राइम से कमाई संपत्ति रखने में गिरफ्तार हो चुका है। पंजाब में भी उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
वहीं जांच में पता चला है कि पहले आरोपित हैरी चट्ठा गैंग से जुड़ा था और हैरी के निर्देश पर कनाडा और यूएसए में रहने वाले भारत के कारोबारी से जबरन वसूली के लिए क्रिमिनल साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो एक गैंगस्टर से आतंकवादी बना है और अभी पाकिस्तान-आईएसआई के लिए काम कर रहा है और पाकिस्तान में रह रहा है। फिलहाल क्राइम ब्रांच अब उसके नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और अंतरराष्ट्रीय गैंग कनेक्शन की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *