बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले से ग्रामीण घायल
उमरिया{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले धमोखर रेंज से लगे भूतहा हार क्षेत्र में एक व्यक्ति के जंगली हाथी द्वारा घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। व्यक्ति अवध राज बैगा पुत्र प्रेमलाल बैगा (44) निवासी छटन टोला रोहनिया के अपने रिश्तेदारों से मिलने ग्राम गिरडी गए हुए थे वहाँ से वापस लौटते समय जंगली हाथी ने धक्का मार दिया जिसमें अवध राज घायल हो गया, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची एवं तत्परता दिखाते हुए घायल को वाहन की व्यवस्था कर जिला चिकित्सालय उमरिया उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
शुक्रवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि संभवतः हाथी के अचानक आ जाने से भागते हुए गिरने के कारण अथवा हाथी के हल्के-धक्के से श्री बैगा को चोट आई है। श्री बैगा का एक्सरे एवं सीटी स्कैन सहित सभी आवश्यक चिकित्सकीय जांच की गई। जिनमें कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई हैं । उपचार के दौरान श्री बैगा को विभाग द्वारा 1000 की अग्रिम सहायता राशि प्रदान की गई है। श्री बैगा के इलाज के दौरान जो भी अन्य खर्च आते हैं उसकी पूर्ति नियमानुसार वन विभाग द्वारा की जाएगी।
