भीषण आग में दुकान सहित घर जला, ग्रामीणों का आरोप -देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

0
57e9ab6d65275013c183a55b4654faf3

झाबुआ{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेड़ावा में शुक्रवार को एक दुकान में लगी भीषण आग में दुकान सहित घर का सामान जल कर राख हो गए। एस डीओपी थांदला के अनुसार सूचना मिलने पर थांदला पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया, जबकि ग्राम वासियों के अनुसार फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर देरी से पहुंची। जिले के थान्दला थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ावा में शुक्रवार को बालू देवदा वेस्ता की आटो सर्विस की दुकान में लगी भीषण आग में दुकान में रखे पुराने टायर सहित विक्रय के लिए रखा हुआ आयल और घर चलकर राख हो गए। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव ने हिंदुस्थान समाचार को कहा कि आग के बारे में सूचना मिलते ही थांदला एवं मेघनगर से फायर ब्रिगेड सहित पुलिस अविलंब घटना स्थल पर पहुंच गए थे, और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। एसडीओपी के अनुसार आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है, किंतु प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट से ही आग की घटना घटित होने की संभावना लगती है। पटवारी द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्राम वासियों के अनुसार फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर विलम्ब से पहुंची, किंतु पुलिस द्वारा आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *