जांजगीर-चांपा : अकलतरा में सिलसिलेवार चोरी का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

0
a780afd8d14e41ca1c9f62386de4268a

कोरबा/जांजगीर-चांपा{ गहरी खोज }: अकलतरा पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। अकलतरा पुलिस ने इस पूरे मामले का आज शुक्रवार को एसडीओपी कार्यालय अकलतरा में खुलासा किया है। इस कार्रवाई में थाना अकलतरा एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई चोरी के मामले में चार आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से करीब तीन लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, 28 चांदी के सिक्के, दाे मोटरसाइकिल और एक ऑटो जब्त किया गया है। आरोपित रात के समय सुनसान पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
मिली जानकारी अनुसार मामला 23 नवंबर का है, जब पीड़ित अर्चित अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 नवंबर को वह परिवार सहित शादी समारोह में खरसिया गए थे। 23 नवंबर को लौटने पर उनके घर का ताला टूटा मिला, सामान अस्त-व्यस्त पाया गया तथा नगदी राशि, सोने-चांदी के जेवर एवं चांदी के सिक्के चोरी होने का पता चला। चोर डीवीआर की हार्डडिस्क भी निकालकर ले गए थे। शिकायत पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 610/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट यूनिट और डॉग स्क्वॉड ने मौके का निरीक्षण किया। शहरभर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और लगातार चार दिनों की निगरानी के बाद संजय नगर निवासी अफरोज खान और किशन कश्यप संदेह के दायरे में आए। अफरोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकारते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि किशन कश्यप पूर्व में कस्तूरी ट्रेडर्स में कार्य कर चुका था, जिससे उसे घर और दुकान की पूर्ण जानकारी थी। योजना बनाकर अफरोज व किशन ने सब्बल से ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और नगदी, सोने-चांदी के आभूषण व चांदी के सिक्के बैग में भरकर ले गए। बाद में चोरी का फुटेज वायरल हुआ तो राजेश रगड़े, राजेश सिदार और सुभाष रगड़े चोरों तक पहुंचे और उन्हें ब्लैकमेल कर चोरी की रकम में हिस्सा मांगा। इसके बाद बिलासपुर में पैसे का बंटवारा किया गया।
पुलिस ने अफरोज के पास से दो लाख ग्यारह हजार रुपये, 27 चांदी के सिक्के, सोने-चांदी के अंगूठी व जेवर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घटना में प्रयुक्त ऑटो, राजेश रगड़े उर्फ दादा के पास से 50 हजार रुपये, सुभाष रगड़े से 20 हजार रुपये तथा उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की है। दो आरोपित फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपित अफरोज और किशन ने 24 व 25 नवंबर की दरम्यानी रात माँ मोबाइल एवं साईं डेलीनिड्स दुकान में भी छत तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने इन दुकानों से चोरी हुए कुल 13 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। शेष सामान की बरामदगी फरार आरोपित किशन कश्यप से की जानी है। इस पूरे खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, सायबर टीम व अकलतरा पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *