एसएसबी ने तस्करी का 96 किलो गांजा किया बरामद

0
f4dac513138a25599ef4d4ccb40aff99

अररिया{ गहरी खोज } : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 56वीं वाहिनी की विशेष नाका टीम ने गुरुवार शाम को एक बड़ी सफलता हासिल की। जहां कुशमाहा समवाय के बीओपी दामादिघी अंतर्गत गिरी टोला गांव के पास भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 177 के निकट से 96 किलो गांजा जब्त किया। गांजा नेपाल से तस्करी कर भारत की ओर लाया जा रहा था। विशेष निगरानी के दौरान एसएसबी टीम को संदिग्ध गतिविधि का पता चला, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गांजा की यह भारी खेप पकड़ी गई।कार्रवाई सीमा से करीब 100 मीटर भारत साइड बताया गया है।हालांकि की इस कार्रवाई में तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।एसएसबी ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त गांजा को जोगबनी थाना को सौंप दिया।सीमा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसएसबी का अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *