जेएससीए स्टेडियम के पास निगम ने हटाया अतिक्रमण
रांची{ गहरी खोज },:झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में प्रस्तावित 30 नवंबर को होनेवाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होनेवाले एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को नगर निगम ने स्टेडियम के पास अतिक्रमण हटाया। इस दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने पारस एचईसी हॉस्पिटल की ओर लगनेवाले दुकान, गुमटी और होटलों को ध्वस्त कर दिया गया।
अतिक्रमण हटाने को लेकर अस्पताल की तरफ लगनेवाले दुकानों को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन दुकानदार अपनी दुकानें नहीं हटा रहे थे। अंतत: निगम और प्रशासन की टीम ने दुकानों को जेसीबी की मदद से हटा दिया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने अपने सामानों को समेट लिया। हालांकि अस्पताल के दूसरी ओर बने होटल और दुकानों को निगम ने नहीं हटाया है। इस ओर क्रिेकेट मैैच को लेकर सुरक्षा के लिए लोहे की बेरिकेटिंग कर दी गई है। ताकि सडक पर अनावश्यक भीड जमा नहीं हो सके। मौके पर नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
