‘इक्कीस’ मेकर्स ने शेयर की धर्मेंद्र की कविता, दिग्गज अभिनेता को दिया खास ट्रिब्यूट

0
WhatsApp-Image-2025-11-24-at-4.12.44-PM-1

मुम्बई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के अचानक निधन ने फिल्म जगत और उनके करोड़ों प्रशंसकों को गहरे दुख में डुबो दिया है। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने लंबी बीमारी से जूझने के बाद अंतिम सांस ली। अपने छह दशक से भी अधिक लंबे करियर में धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा को अनगिनत यादगार भूमिकाएं दीं। अब जब वह दुनिया से विदा हो चुके हैं, उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के निर्माताओं ने अभिनेता को खास अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी है।
फिल्म ‘इक्कीस’ की टीम ने सोशल मीडिया पर एक भावपूर्ण वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र अपनी आखिरी कविता सुनाते दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, अज भी जी करदा है, पिंड अपने नु जानवा।
उन्होंने आगे लिखा, धरम जी धरती के सच्चे सपूत थे। उनके शब्दों में उस मिट्टी की महक थी, जिसने उन्हें जन्म दिया। उनकी यह कविता एक तड़प है, एक दिग्गज की ओर से दूसरे दिग्गज को समर्पित श्रद्धांजलि। हमें यह कालातीत कविता उपहार में देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रशंसक धर्मेंद्र की आवाज़, उनकी संजीदगी और दिल छू लेने वाली कविता को देखकर भावुक हो रहे हैं।
अगस्त्य नंदा स्टारर यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसे धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति माना जा रहा है। निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म अब सिर्फ एक सिनेमाई प्रस्तुति नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के करियर और उनकी विरासत का प्रतीक बन गई है। धर्मेंद्र के निधन के बाद इस कविता ने उनके चाहने वालों के दिलों में और भी गहरी छाप छोड़ दी है। हर कोई उन्हें याद करते हुए बस इतना ही कह रहा है, धरम जी, आपकी कमी हमेशा खलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *