‘तुम खूबसूरत नहीं हो…’, पत्नी से बोला पति- 12 लाख लाओ वरना 3 तलाक दे दूंगा
छतरपुर{ गहरी खोज } : मध्य प्रदेश के छतरपुर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति पर 3 तलाक से बचने के लिए 12 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं। वहीं महिला के भाई ने भी आरोप लगाए कि मौलाना जीजा की नजरें किसी और महिला पर है। मामला नौगांव थाना क्षेत्र का है। दरअसल, एक विशेष वर्ग की महिला ने अपने मौलाना पति सद्दाम हुसैन पर ‘तुम खूबसूरत नहीं हो’ कहने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि शादी के बाद वह मौलाना पति के साथ तीन बार गई, लेकिन वह प्रताड़ित करते हुए उसके साथ मारपीट करता है। मौलाना नौगांव मे मदरसे में बच्चों को इस्लाम की पढ़ाई कराता है। मौलाना की पत्नी गौसिया बानो ने अपने मौलाना पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसे कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहा है। वह कहता है कि ‘तुम सुंदर नहीं हो, मैं तुम्हें तीन तलाक दे दूंगा, वरना मुझे 12 लाख लाकर दो। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि मौलाना की नजरें किसी और महिला पर हैं। इसकी वजह से वह उनकी बहन को लगातार प्रताड़ित कर रहा है। जिसकी शिकायत तो उन्होंने टीकमगढ़ में भी की थी। लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज हम परेशान और प्रताड़ित होकर एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे हैं।
