हत्या के मामले में फरार आरोपित 25 साल बाद गिरफ्तार

0
palwal-arrest-(2)-1763634056479

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी देराज उर्फ राज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली, उप्र और उत्तराखंड में टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर गाड़ियां लूटने वाले गैंग से जुड़ा हुआ था। वह चार हत्या व लूट के मामलों में भगाेड़ा था और पुलिस से बचने के लिए नई पहचान के साथ रह रहा था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मामला साल 2001 का है। न्यू अशोक नगर इलाके में दो व्यक्ति गंभीर हालत में मिले थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि देराज और उसके साथी टैक्सी किराए पर लेते थे, रास्ते में ड्राइवरों की हत्या कर कार नेपाल में बेच देते थे। उस समय दो आरोपित पकड़े गए थे लेकिन देराज और उसका साथी अजय लांबा फरार हो गए थे।
क्राइम ब्रांच की एनडीआर टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए महीनों निगरानी की। आरोपित के भाई धीरेंद्र को पहले ही पैरोल जंप करने पर गिरफ्तार किया जा चुका था। इसी दौरान पता चला कि देराज ने नाम बदलकर राज सिंह रख लिया है और उप्र के सिकंदरपुर कलां क्षेत्र में अलग रह रहा है। पुलिस उपायुक्त ओ अनुसार सूचना काे पुख्ता कर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोचा। पूछताछ में देराज ने कबूल किया वह साल 1999 से 2001 के बीच हल्द्वानी, अल्मोड़ा और लोहाघाट में दर्ज अन्य हत्या और लूट की वारदातों में भी शामिल था। आरोपित को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, जबकि उसका साथी अजय लांबा अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *