रेल मंत्री ने दिल्ली-चंडीगढ़ रेल मार्ग का विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण किया

0
1b8cefe6b61600522435823c68b689c2

नई दिल्ली { गहरी खोज }: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों मंत्रियों ने ट्रैक मेंटेनर, पीडब्ल्यूआई तथा सिग्नल विभाग के मेंटेनेंस स्टाफ से संवाद किया। मौके पर स्टाफ ने फील्ड में काम के दौरान आने वाली चुनौतियों से मंत्रियों को अवगत कराया। रेल मंत्री ने सिग्नल, रिले, पॉइंट्स, टर्नआउट और क्रॉसिंग समेत विभिन्न तकनीकी पहलुओं के मेंटेनेंस को लेकर विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने विश्व स्तर पर अपनाई जा रही उन्नत सिग्नल एवं ट्रैक मेंटेनेंस प्रक्रियाओं का उल्लेख किया और बेहतर कार्यपद्धति अपनाने के लिए स्टाफ को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक एवं सुरक्षित रेल संचालन के लिए मेंटेनेंस की गुणवत्ता में सतत सुधार अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *