अमित शाह तीन दिवसीय DGP–IGP सम्मेलन के लिए रायपुर पहुंचे
रायपुर{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, जहाँ शुक्रवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षक सम्मेलन (60वाँ संस्करण) आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने विशेष विमान से देर रात स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद शाह का स्वागत किया। यह सम्मेलन 28 से 30 नवम्बर तक भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 29 और 30 नवम्बर को इसमें भाग लेंगे और संभवतः शुक्रवार देर शाम यहाँ पहुँचेंगे। छत्तीसगढ़ इस सम्मेलन की मेजबानी पहली बार कर रहा है, और नव रायपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सम्मेलन के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में 2,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। एक अधिकारी के बयान के अनुसार, सम्मेलन का उद्देश्य प्रमुख पुलिसिंग चुनौतियों के समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ निर्माण के लिए आगे की रूपरेखा तैयार करना है।
‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ थीम के अंतर्गत आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा, जैसे कि वामपंथी चरमपंथ, आतंकवाद विरोधी उपाय, आपदा प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फॉरेंसिक विज्ञान तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग। सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे। यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और देशभर के सुरक्षा प्रशासकों के लिए एक महत्वपूर्ण संवाद मंच प्रदान करता है, जहाँ वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुले और अर्थपूर्ण विचार-विमर्श कर सकते हैं।
यह पुलिस बलों द्वारा सामना की जाने वाली संचालन, अवसंरचना और कल्याण से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ-साथ अपराध निवारण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा खतरों का सामना करने के पेशेवर अनुभव साझा करने में भी सहायक है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्षिक सम्मेलन में लगातार गहरी रुचि दिखाई है, ईमानदार चर्चाओं को प्रोत्साहित किया है और ऐसे वातावरण का निर्माण किया है जहाँ पुलिसिंग पर नए विचार उभर सकें। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के गृह राज्य मंत्री, DGPs और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे।
