दिल्ली सरकार लोगों के अकाउंट में पड़े बकाया धन वापसी के लिए लगाएगी कैंप: मुख्यमंत्री
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली सरकार बैंकों के साथ मिलकर उन लोगों का बकाया और अनक्लेम्ड (अदावा) पैसा लौटाने के लिए विशेष कैंप लगाएगी, जो उनके खातों में वर्षों से पड़ा हुआ है। यह कैंप ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत लगाए जाएंगे, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना “सही नीयत और सही नीति” का उदाहरण है और अब तक केंद्र सरकार लोगों को 80 करोड़ रुपये वापस कर चुकी है। गुप्ता ने शहर के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में वित्त मंत्रालय के ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत आयोजित एक मेगा कैंप में हिस्सा लिया।
अक्टूबर में इस अभियान को पूरे देश में शुरू किया गया था, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके और उन्हें अपने वित्तीय संपत्तियों—जैसे बैंक में जमा राशि, बीमा, म्यूचुअल फंड और पेंशन—को वापस पाने में मदद की जा सके। गुप्ता ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत एक शानदार पहल है। विभिन्न कारणों से वर्षों से अनक्लेम्ड खातों में पड़े लोगों के कई करोड़ रुपये वापस किए जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार भी बैंकों के सहयोग से ऐसे कैंप आयोजित करेगी और लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने में मदद करेगी।
