RBI का बड़ा फैसला: अब हर हफ्ते अपडेट होगा क्रेडिट स्कोर

0
20241213132452_RBI

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले, EMI भरने वाले और नया लोन लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए RBI ने बड़ा बदलाव लागू किया है। अब क्रेडिट स्कोर महीने में एक बार नहीं बल्कि हर सात दिन में अपडेट होगा। इससे आपकी वित्तीय गतिविधियों का असर तेजी से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दिखने लगेगा।
पहले बैंक और वित्तीय संस्थान महीने में एक बार या पखवाड़े में डेटा क्रेडिट ब्यूरो को भेजते थे। अब RBI ने इसे साप्ताहिक रिपोर्टिंग में बदल दिया है। बैंक महीने की 7, 14, 21, 28 तारीख और आखिरी दिन अपडेट भेजेंगे। EMI भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिल, नया लोन या खाता बंद होने जैसी हर गतिविधि का रिकॉर्ड उसी हफ्ते रिपोर्ट में जुड़ जाएगा। इससे लंबे इंतजार की समस्या खत्म होगी।
नए नियम के कई फायदे हैं। EMI समय पर भरते ही स्कोर तुरंत सुधरेगा। इससे बेहतर क्रेडिट कार्ड पाने, कम ब्याज दर पर लोन लेने और नए लोन की मंजूरी में आसानी होगी। बैंक भी ताजा क्रेडिट डेटा देखकर जोखिम का सही मूल्यांकन कर सकेंगे। इससे डिफॉल्ट कम होंगे, धोखाधड़ी पकड़ना आसान होगा और लोन मंजूरी प्रक्रिया तेज चलेगी। क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक का तीन अंकों का नंबर होता है, जो आपकी क्रेडिट योग्यता बताता है। स्कोर जितना अधिक होगा, लोन मिलने की संभावना उतनी बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *