ओपीएस को लेकर भ्रांतियां फैला रहा सत्तापक्ष : जय राम

0
b8aa04e45798602345695519218d35d0

धर्मशाला{ गहरी खोज },: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ओपीएस को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से भ्रांतियां फैलाई जा रही है। सत्तापक्ष के सदस्यों द्वारा इस मुद्दे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है ताकि प्रदेश का कर्मचारी भड़क उठे लेकिन वह इसमें कामयाब नही हो पाएंगे। विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों के प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्तापक्ष के यह बयान पूरी तरह से निराधार और झूठ का पुलिंदा हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने ओपीएस को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया या बात नहीं कही है। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि ओपीएस को बंद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य इस बात को बिना बजह तूल दे रहे हैं ताकि कर्मचारी भड़के लेकिन मैं इतना स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ओपीएस को लेकर भाजपा की ओर से किसी तरह का कोई भी बयान या प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह सत्ता पक्ष का एक षड्यंत्र है जिसे वह राजनीतिक आधार पर इस मुद्दे को भुनाना चाहती है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा की सरकार कांग्रेस द्वारा लिए गए निर्णयों पर पुनर्विचार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *