साउथ और हॉलीवुड का सुपर कनेक्शन, 3500 करोड़ की फिल्म में पहली बार साथ दिखेंगे

0
images

मुम्बई{ गहरी खोज }: साउथ फिल्मों के एक्टर विजय देवरकोंडा ने इंडस्ट्री में कम समय में ही काफी नाम कमा लिया है. एक्टर को करियर की शुरुआत में ही सुपरस्टार का टैग मिल गया है और उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. एक्टर की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. वे इंडस्ट्री में वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन साल 2025 एक्टर के लिए कुछ खास नहीं रहा. उनकी फिल्म किंगडम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी |
अब विजय फिर से कमबैक के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म का टाइटल फिलहाल डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन इसका टेंटेटिव टाइटल वीडी 14 रखा गया है. फिल्म को लेकर धीरे-धीरे अपडेट आने शुरू हो गए हैं. फिल्म को लेकर मेकर्स सतर्क हैं और इसकी कास्ट के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. तभी तो इस फिल्म में 3500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म के एक्टर को ले लिया गया है. इसकी कन्फर्मेशन भी हो गई है |
फिल्म में दरअसल द ममी में विलेन का रोल प्ले करने वाले अर्नोल्ड वोसलू को कास्ट किया गया है. ये फिल्म 26 साल पहले आई थी और बहुत पसंद की गई थी. इस फिल्म के सीक्वल्स को भी काफी पसंद किया गया. अब उन्होंने विजय देवरकोंडा की अपकमिंग पीरियड फिल्म साइन कर ली है. हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं |
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाया जा रहा है. इसमें विजय देवरकोंडा लीड रोल में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में कोई इन्फॉर्मेशन सामने नहीं आई है. अर्नोल्ड की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि वे फिल्म में एक ब्रिटिश ऑफिसर का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं.हालांकि अभी टीम की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *