मेडिकल कॉलेज निरीक्षण रिश्वत मामले में 10 राज्यों में ED की छापेमारी
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दस राज्यों में उन मेडिकल कॉलेजों को अकादमिक मंजूरी दिलाने के लिए कथित रिश्वतखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन्वित तलाशी अभियान चलाया, अधिकारियों ने बताया। एजेंसी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कम से कम 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इनमें सात मेडिकल कॉलेजों के परिसर और कुछ निजी व्यक्तियों के स्थान शामिल हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला CBI की जून में दर्ज FIR से उत्पन्न हुआ है, जिसमें आरोप था कि सरकारी अधिकारियों — जिनमें राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के अधिकारी भी शामिल हैं — को रिश्वत देकर मेडिकल कॉलेज निरीक्षण से संबंधित गोपनीय जानकारी कॉलेजों से जुड़े प्रमुख प्रबंधकीय लोगों और बिचौलियों को उपलब्ध कराई जाती थी। ED अधिकारियों के अनुसार, इस जानकारी का इस्तेमाल निरीक्षण के मानकों में हेरफेर कर मेडिकल कॉलेजों को शैक्षणिक कोर्स संचालित करने की मंजूरी प्राप्त करने में किया गया।
