आत्मदाह के प्रयास के कुछ दिनों बाद मोबाइल दुकान मालिक की मौत
मुज़फ़्फरनगर{ गहरी खोज }: 22 वर्षीय मोबाइल दुकान मालिक, जिसने कथित रूप से पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगा ली थी, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया। हसनपुर कला गांव का रहने वाला अनस ने 19 नवम्बर को आत्मदाह का प्रयास किया था। उसकी बुधवार शाम को मौत हो गई। सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने दावा किया था कि स्थानीय पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना के कारण उसे यह चरम कदम उठाना पड़ा। परिवार के अनुसार, उसका शव गुरुवार को उसके पैतृक गांव पहुंचेगा। शिकायत और वायरल वीडियो के बाद तीन पुलिसकर्मियों — सब-इंस्पेक्टर राम अवतार, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया। सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) संजय कुमार के निर्देश पर प्रारंभिक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
