केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल 28 नवंबर को “सुजलाम भारत विजन” शिखर सम्मेलन 2025 का करेंगे उद्घाटन

0
images (2)

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: जल शक्ति मंत्रालय 28-29 नवंबर 2025 को “सुजलाम भारत विजन” पर विभाग स्तर पर शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल “सुजलम भारत विजन” शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें जल-सुरक्षित और जलवायु-तन्यकशील भारत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।
मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से व्यक्त किए गए विजन के अनुसार, छः शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें न केवल केंद्र और राज्यों के अधिकारी एक साथ आएंगे, बल्कि कनिष्ठ संवर्ग के अधिकारी भी शामिल होंगे। सुजलाम शिखर सम्मेलन प्रमाण के आधार पर नीति निर्माण, क्षेत्रीय सुधारों और सहकारी संघीयता को प्रोत्साहन देता है।
नीति आयोग के 6 विषयगत विभागीय शिखर सम्मेलनों की श्रृंखला के एक हिस्से के तौर पर, जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय जल क्षेत्र विषय का नेतृत्व कर रहा है, जिसमें स्रोत स्थिरता, पेयजल सुरक्षा, स्वच्छता, भूजल प्रबंधन, सिंचाई दक्षता और एकीकृत ग्रामीण-शहरी जल प्रबंधन शामिल हैं।
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, तकनीकी विशेषज्ञ, पंचायत सदस्य, गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), सामुदायिक संगठन और राष्ट्रीय जल पुरस्कार एवं जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार प्राप्तकर्ता शामिल होंगे। चर्चाओं में विषयगत कार्यशालाओं की सिफारिशों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
“सुजलाम भारत” शिखर सम्मेलन, 2025 का विजन, भारत के सर्वोच्च नीति-निर्धारक अधिकारियों और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वालों-केंद्रीय और राज्य सचिवों, वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर समुदायों से सीधे जुड़े अग्रिम पंक्ति के जमीनी कार्यकर्ताओं-के एक ऐतिहासिक सम्मिलन का प्रतीक है। यह गहन अभ्यास एक खुले, परिणाम-उन्मुख संवाद, रणनीति और क्रियान्वयन के बीच बेहतर समन्वय और व्यावहारिक सिफारिशों की दिशा में है, जो जल एवं स्वच्छता क्षेत्र में शासन व्यवस्था को बदल देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *