27 नवंबर को मित्र सप्तमी पर करें ये उपाय, नकारात्मकता होगी दूर, धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार

0
2025-2-1764161863

धर्म { गहरी खोज } :आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज रात 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। इसके अलावा आज मित्र सप्तमी का व्रत किया जायेगा। मित्र सप्तमी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाने वाला एक त्योहार है जो सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन कुछ उपाय करने से आप अपने जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मित्र सप्तमी के उपाय

  • अगर आप अपने जीवनसाथी की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो मित्र सप्तमी के दिन स्नान कर जल में कुछ दाने चावल के और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें और हाथ जोड़कर इस मन्त्र का जप करें। मन्त्र है- ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः। ऐसा करने से जल्द ही आपको अपने जीवनसाथी में काम को लेकर एक नई उमंग देखने को मिलेगी।
  • अगर आप बिजनेस में फेम पाना चाहते हैं और अपने बिजनेस को लेकर किसी भी तरह के अनजाने भय से बचे रहना चाहते हैं, तो मित्र सप्तमी के दिन 12 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना हाथ में लेकर सूर्यदेव को नमस्कार करें। उसके बाद रुद्राक्ष को एक सफेद रंग के धागे में पिरोकर गले में पहन लें। ऐसा करने से आपको बिजनेस में फेम मिलेगा और आप बिजनेस को लेकर हर तरह के अनजाने भय से भी बचे रहेंगे।
  • अगर आप हर तरह की निगेटिविटी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मित्र सप्तमी के दिन आपको सूर्यदेव का ध्यान करते हुए फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर जल में प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से आपको हर तरह की निगेटिविटी से छुटकारा मिलेगा।
  • अगर आप अपने जीवनसाथी की इनकम में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो मित्र सप्तमी के दिन स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दें। उसके बाद एक थाली में थोड़ा-सा नमक, गुड़ और बाजरा रखकर किसी मन्दिर में दे आयें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की इनकम में जल्द ही बढ़ोतरी होगी।
  • अगर आप अपने करियर को मजबूत करना चाहते हैं और शत्रुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मित्र सप्तमी के दिन आपको सूर्यदेव के इस मंत्र का एक माला, यानि 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। आज के दिन ऐसा करने से आपके करियर को मजबूती मिलेगी। साथ ही शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *