नकली सोना दिखाकर व्यक्ति से एक लाख 31 हजार रुपए ठगे, केस दर्ज
राजगढ़{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र से नकली सोना दिखाकर छल-कपटपूर्वक एक लाख 31 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बटावदा थाना जीरापुर निवासी 50 वर्षीय प्रेमसिंह पुत्र घीसालाल सौंधिया ने शिकायती आवेदन में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति आकर उससे जीरापुर में मिला, जो कहने लगा कि उसे उज्जैन में नाली सफाई करने के दौरान सोना मिला है,जो सस्ते दामों में बेचना चाहता है।
3 नवंबर को राजगढ़ रोड़ स्थित शासकीय महाविद्यालय के समीप क्लीनिक के सामने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे एक मोती दिया गया,जिसे सुनार पर चैक कराया तो वह असली पाया गया, उसने वह मोती एक लाख दस हजार रुपए खरीद लिया तभी उसने अपना नाम मोहन बताया। इसके बाद 5 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर एक लाख 20 हजार रुपए कीमती सोने का हार खरीद लिया,जिसे उक्त राशि पीपल चैराहा पर दी गई, बाद में हार को सुनार पर चैक कराया तो वह नकली निकला। घटना के बाद मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद आया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 318 (4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
