लोहरदगा से एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद
लोहरदगा{ गहरी खोज }: लोहरदगा, भाकपा माओवादी दस्ता सदस्य राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकार की ओर से राजा के खिलाफ एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया गया। एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजा हेमंत असुर चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोली से होकर कुडू थाना क्षेत्र के ग्राम चुल्हापानी की ओर भाकपा माओवादी संगठन के विस्तार के लिए अवैध हथियार के साथ जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल सत्यापन एवं अग्रतर कारवाई के लिए किस्को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर के नेतृत्व में एक टीम गठन कर रात्रि में एक विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने कुडू चंदवा मार्ग के जंगली क्षेत्र में केरवाडी शिव मंदिर के पास घेराबन्दी कर छापेमारी राजा हेमंत असुर उर्फ राजन को पकड़ा। पकड़े गए गये नक्सली के पास से एक पीस देशी कट्टा और 10 पीस जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपित नक्सली को जेल भेज दिया गया।
