26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आतंकियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य मंत्री आशीष शेलार ने भी दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी शहीदों को नमन किया। 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों द्वारा मुंबई के कई हिस्सों में एक साथ किए गए हमलों में कुल 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ये 10 सशस्त्र आतंकवादी समुद्र मार्ग से मुंबई में घुसे और ताजमहल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, सीएसटी रेलवे स्टेशन और नरीमन हाउस सहित कई उच्च-प्रोफ़ाइल स्थानों पर समन्वित हमले किए। इन हमलों ने वैश्विक स्तर पर निंदा को जन्म दिया और भारत की counter-terrorism रणनीतियों में बड़े बदलाव आए।
