अरविंद केजरीवाल ने पार्टी स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी बधाई
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आआपा) के स्थापना दिवस पर आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार काे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता का साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2012 में आम आदमी पार्टी ने जन्म लिया।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है। चौपालों से लेकर सड़कों तक हमारे वॉलंटियर्स ने दिन-रात मेहनत करके बदलाव की लौ जलाई है। केजरीवाल ने कहा कि आज जो भी उपलब्धियां हैं, वो जनता के विश्वास और हमारे सिपाहियों की तपस्या का परिणाम हैं। जनता से वादा करते हुए कहा कि सच्चाई, ईमानदारी और देशसेवा का ये सफर और भी मजबूती से आगे बढ़ेगा। जनता को साथ ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
