कर्क सहित 3 राशियों में चांदी के पाए पर शनि, 28 नवंबर को मार्गी होते ही अचानक देंगे बड़ा धन लाभ
धर्म { गहरी खोज } :28 नवंबर से शनि अपनी सीधी चाल शुरू कर देंगे यानी शनि इस दिन से मार्गी हो जाएंगे। ज्योतिष में शनि का मार्गी होना एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है जिसका अच्छा या बुरा प्रभाव समस्त राशियों पर पड़ता है। शनि मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं ऐसे में कुछ राशियों के लिए शनि की ये चाल बेहद लाभप्रद साबित हो सकती है। खासतौर से ये परिवर्तन उन राशियों के लिए काफी शुभ साबित होगा जिनमें शनि चांदी के पाए से चल रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं ये कौन सी लकी राशियां हैं।
कर्क राशि: सैलरी में होगी अच्छी खासी बढ़ोतरी
शनि का मार्गी होना कर्क राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा। आपके लिए नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे। सैलरी में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे। पूर्व में किए गए निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की खूब प्रशंसा होगी। पुराने विवादों का निपटारा होगा।
वृश्चिक राशि: नौकरी में प्रमोशन के योग
शनि आपकी राशि में भी चांदी के पाए से चल रहे हैं। मार्गी होते ही सबसे पहले आपको नौकरी में प्रमोशन दिलाएंगे। पैसों की कमी दूर होगी। जो भी काम आपके अटके हुए थे वो पूरे होंगे। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। बिजनेस में भी अच्छा मुनाफा होगा।
कुंभ राशि: अचानक होगा बड़ा धन लाभ
कुंभ राशि में भी शनि का चांदी के पाए पर हैं। मार्गी होते ही शनि आपकी धन-दौलत में वृद्धि करेंगे। आपको हर काम में सफलता मिलेगी। अधूरे कार्य तेजी से पूरे होंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको मनमुताबिक नौकरी मिल सकती है। व्यापार में भी तगड़ा मुनाफा होगा और विदेश यात्रा के भी अवसर मिलेंगे।
शनि का चांदी का पाया कैसे तय होता है?
शनि के गोचर के समय जब चंद्रमा शनि से 2, 5 और 9वें भाव में होता है, तो इसे शनि का चांदी का पाया कहा जाता है। जब 29 मार्च 2025 में शनि ने मीन राशि में प्रवेश किया तो कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि में शनि चांदी के पाए पर आ गए थे।
