दिल्ली के विवेक विहार में इमारत की चौथी मंजिल का लेंटर गिरा, पांच लोग घायल

0
e46081665388ff125d18cf029d8a447e

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के शाहदरा स्थित ज्वाला नगर, गली नंबर-6 में मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे बड़ा हादसा हो गया। जब एक मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, दमकल, मेडिकल टीम और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं।
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे कई लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें विनय (30) और उनकी मां रामश्री (60) शामिल हैं। हादसे में घर में काम कर रहे मिस्त्री और मजदूर भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि घर में शादी का माहौल था और इसी वजह से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मिस्त्री द्वारा एक सपोर्ट हटाए जाने के बाद पूरा ढांचा अचानक गिर गया और लोग मलबे के अंदर दब गए। सभी घायलों को तुरंत जीटीवी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जबकि दो अन्य की स्थिति फिलहाल स्थिर है।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि ज्वाला नगर स्थित स्ट्रीट नंबर-6 में एक मकान की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंच गए।
सूचना देने वाले अविनिश ने बताया कि उनके मकान की तीसरी मंजिल पर हॉल का निर्माण कार्य चल रहा था और आज नई डाली गई छत अचानक ढह गई। हादसे के समय परिवार के लोग और मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। मलबे में दबे चार लोगों (तीन पुरुष और एक महिला) को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। घायलों में दो परिवार के सदस्य और दो मजदूर शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या किसी तकनीकी खामी से। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य तेजी से पूरा किया गया। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई जारी है।
विवेक विहार क्षेत्र में हुए लेंटर ढहने के हादसे में एक और घायल व्यक्ति के अस्पताल पहुंचने की जानकारी सामने आई है। किरायेदार राजेश, जो हादसे के समय मामूली रूप से घायल हुआ था, स्वयं ही अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *