संभाजीनगर जिले में संदिग्ध महिला आरोपित के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी
मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के होटल एंबेसडर से गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला आरोपित का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ कर रही हैं। महाराष्ट्र एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस)की टीम ने बीती रात संदिग्ध महिला आरोपित कल्पना भागवत से पूछताछ की है।
एटीएस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्ध महिला आरोपित कल्पना भागवत के बैंक खाते में अफगानिस्तान से ३२ लाख रुपये आने का पता चला है। साथ ही आरोपित महिला पिछले छह माह से अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट व्यापारी अशरफ खलील के संपर्क में थी और वहीं से महिला को वित्तीय मदद मिल रही थी। इसके साथ ही महिला के मोबाइल में अशरफ खलील के पाकिस्तान में रह रहे भाई आबिद का भारत आने का बीजा अप्लाई करने का आवेदन भी मिला है। इतना ही नहीं संदिग्ध महिला आरोपित के पास कई सांसदों और विधायकों का लेटरहेड भी मिला है। इस महिला पर राजनीतिक नेताओं का इस्तेमाल कर लाइजिनिंग करने का भी संदेह है।
उल्लेखनीय है कि संदिग्ध महिला आरोपित कल्पना भागवत को एमपीएससी की फर्जी सिलेक्शन लिस्ट, जाली आधार कार्ड का इस्तेमाल करके छह महीने तक होटल एंबेसडर में रहने के जुर्म में हसुल पुलिस स्टेशन की टीम ने शनिवार (22) रात को उसे हिरासत में लिया था। इसके बाद महिला से पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान कल्पना भागवत के कई सनसनीखेज कारनामे सामने आने लगे, जिससे एटीएस की टीम के साथ नागपुर से आईबी की टीम भी महिला से पूछताछ कर रही है। अब तक जांच में पता चला है कि अफगानिस्तान के मूल निवासी अशरफ खलील छह महीने पहले शहर आया था। फिर, दोनों की मुलाकात के बाद, वह होटल एंबेसडर में रहने चली गई थी। इस मामले में गिरफ्तार महिला से देश विरोधी कृत्यों के बारे में गहन छानबीन जारी है।
