राजकोट में वॉलीबॉल खेलते समय 18 साल के छात्र की मौत

0
837ec00b063d2957cf32f4646c3844fa

राजकोट{ गहरी खोज }: शीतलहर तेज़ होते ही हार्ट अटैक के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच राजकोट से एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां स्कूल के मैदान में दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल रहे 18 वर्षीय छात्र की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और मित्रों में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 12 में पढ़ने वाला आदित्य अल्केश वाछाणी (उम्र 18, निवासी क्रिस्टल मॉल के पीछे) खेल-कूद में खास रुचि रखता था। सोमवार शाम वह अपने दोस्तों के साथ रैय्या चौकड़ी के पास स्थित एसएनके स्कूल के मैदान में वॉलीबॉल खेल रहा था। तभी अचानक वह मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सहपाठी दोस्तों ने तुरंत उसे नजदीकी शांति मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आदित्य अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता अल्केशभाई मेटोडा में फैक्टरी चलाते हैं। इकलौते पुत्र की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *