गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर अर्पित किए श्रद्धांजलि

0
Gn3pqL9I-breaking_news-1-768x450

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि गुरु साहिब ने एक ही जीवन में आध्यात्मिक साधना, दिव्य उपदेश और संस्कृति व आस्था की रक्षा का अतुलनीय कार्य किया। एक्स पर संदेश साझा करते हुए शाह ने लिखा, “सिख धर्म के नौवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए संघर्ष किया, अत्याचारी मुगलों को चुनौती दी और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।” गृह मंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने अपने जीवन में आध्यात्मिक साधनाएं कीं, सत्संगों का आयोजन किया और साथ ही क्रूर आक्रमणकारियों से अपनी संस्कृति और आस्था की रक्षा की। शाह ने कहा, “गुरु साहिब की शौर्य, संयम, त्याग और भक्ति से भरी शहादत की गाथा को स्मरण कर हृदय गर्व और राष्ट्र रक्षा के संकल्प से भर जाता है।” सरकार गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वर्षभर का विशेष कार्यक्रम मना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *