62 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार, वाहन जप्त

0
0c35732260494ceafecd8c5cc7bcda9c

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिल की थाना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को छापामार कार्यवाही करते हुए बिना नम्बर की स्कूटी में बैग एवं बोरी में भरकर ले जा रहे दो व्यक्तियों को स्कूटी चालक मय अवैध शराब 62.55 लीटर, कुल कीमती 54210 रूपये को पकड़ा, जिसमे एक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, जिले में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर पुलिस लगाम लगाने में जुटी है। रविवार को चचाई थाना में 17 लीटर अवैध शराब व वाहन जप्त किया गया था। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम द्वारा ग्राम परसवार रोड में छापामार कार्यावही की जिसमें बिना नम्बर की स्कूटी से बैग एवं बोरी में भरकर ले जा रहें दो व्यक्तियों को रोकने पर पीछे बैठा व्यक्ति मौके पर से भाग गया एवं स्कूटी चालक मय अवैध शराब के पकड़ा गया। पकड़े गया आरोपी 19 वर्षीय नितिन कुमार बघेल पुत्र नवलदास बघेल निवासी पटौराटोला अनूपपुर से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 62.55 लीटर, कुल कीमती 54210 रूपये एवं बिना नम्बर की स्कूटी को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध की धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया कर गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से मौके से फरार हुए सह आरोपी एवं शराब की तस्करी के संबंध में लिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *