कालीन कंपनी में जहरीली गैस रिसाव, तीन मैकेनिकों की मौत

0
db007a3169ab65832a5a1cae39f11660

भदोही{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई स्थित एक निजी कालीन कंपनी में सोमवार काे जहरीली गैस की जद में आने से चार लोग बेहोश हो गए। किसी तरह प्रभावित लोगों को निकाल कर स्थानीय ट्रामा सेंटर लाया गया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान तीन मैकेनिकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत खतरे से बाहर बताई है।
इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई हैं, उनकी पहचान दयालापुर निवासी शितला मिश्र (55), सहसेपुर का शिवम दुबे (32) और मध्यप्रदेश के राजकिशोर तिवारी (52) के रूप में की गई। ये सभी कालीन कंपनी में इलेक्ट्रिशियन व मोटर मैकेनिक थे। कालीन कंपनी के डाइंग प्लांट में सोमवार को कुछ गड़बड़ी आ गई थी। उसे दुरुस्त करने के लिए ये तीनाें अपने एक साथी के साथ डाइंग प्लांट में उतरे थे। लेकिन इसी दौरान जहरीली गैस रिसाव होने से चारों लोग उसकी चपेट आकर प्लांट के अंदर बेहोश हो गए। बाद में सभी को किसी तरह निकाल कर निजी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेश कुमार, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा कर राहत एवं बचाव के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी निजी ट्रॉमा सेंटर भी गए, जहां हादसे के पीड़ित एक व्यक्ति का इलाज चल रहा था। जिलाधिकारी ने बताया है की जहरीली गैस की जद में आने से तीन लोगों की मौत हुईं है। मामले की जांच के लिए श्रम विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि गैस का रिसाव कैसे हुआ। पूरी मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल घटना बेहद दुखद है। डाइंग घटना की जांच के लिए लेबर विभाग को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *