औरैया में जनेतपुर हाईवे पर दो डीसीएम की भिड़ंत, एक युवक की मौत

0
4f6ed67d7df4689c5464c88347cd8fd5

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर स्थित सुदिति ग्लोबल स्कूल के सामने नेशनल हाईवे पर रविवार–सोमवार की मध्यरात्रि करीब 2:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद एक डीसीएम का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। टक्कर में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम UP79T 9518 के चालक अर्पित सिंह पुत्र प्रमेश सिंह चौहान, निवासी अमाईन, जिला भिंड (मध्य प्रदेश), सड़क किनारे वाहन खड़ा कर टायर की हवा चेक कर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम HR55 AK 4572 ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि HR55 AK 4572 का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में उक्त डीसीएम में सवार योगेंद्र सिंह (37 वर्ष) पुत्र रघुनाथ सिंह, निवासी कसोलर, थाना मंगलपुर, जिला कानपुर देहात की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और टोल क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया। मृतक के शव को 50 शैय्या अस्पताल औरैया होते हुए चिचौली मोर्चरी भेजा गया। पुलिस के अनुसार फरार चालक की पहचान के लिए जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *