दिल्ली में वायु प्रदूषण विरोध दिल्ली पुलिस पर ‘पेपर स्प्रे’ करने के आरोप में 15 गिरफ्तार

0
Protest-against-toxic-air

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण स्तर को लेकर इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को बाधित करने, उन पर हमला करने और सड़क अवरुद्ध करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को हटाए जाने के दौरान उन पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया, अधिकारी ने बताया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागॉन के पास एकत्र हुए थे और उन्हें बताया गया कि उस स्थान पर उनका प्रदर्शन अस्पतालों, एम्बुलेंसों और चिकित्साकर्मियों के आवागमन में बाधा डाल रहा है।
अधिकारी ने बताया, “स्थिति बाद में हाथापाई में बदल गई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमारे कर्मियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया, जो असामान्य और दुर्लभ है।” अब तक 15 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर क्लीन एयर ने एक बयान में कहा कि शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए “गंभीर जोखिम” बन गई है और आरोप लगाया कि अधिकारियों ने प्रदूषण के मूल कारणों को दूर करने में विफलता दिखाई है। समिति ने आगे आरोप लगाया कि वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में बनी हुई है, जबकि सरकार दीर्घकालिक समाधानों के बजाय पानी का छिड़काव, बादल बीजारोपण और ए़क्यूआई स्टेशनों के पास स्प्रे करने जैसे “सतही उपायों” पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *