तेनकाशी के कदयानल्लूर में हुई दो बसों की टक्कर में छह लोगों की मौत

0
fc5910b9ec7d1043c68503ae48e501d4

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने जताई संवेदना

तेनकासी{ गहरी खोज }: तमिलनाडु के तेनकासी जिले में कदयानल्लूर के पास सोमवार की सुबह दो निजी बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब शंकरनकोविल से तेनकासी जा रही एक प्राइवेट बस दुरईसामीपुरम इलाके में सामने से आ रही दूसरी निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कई यात्री दोनों बसों में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से तेनकासी सरकारी अस्पताल भेजा। अस्पताल में घायलों का इंटेंसिव केयर में इलाज जारी है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 5 महिलाएं और 1 पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद डिप्टी कमिश्नर कमल किशोर और जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटाने का काम भी जारी है।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, तेनकासी के कदयानल्लूर में हुए बस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। मैंने जिला इंचार्ज मंत्री के.के.एस.आर. रामचंद्रन को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जिला कलेक्टर को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को कहा गया है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। सरकार घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर संभव मदद करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *