बुजुर्ग दंपत्ति को पीटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बबेरू थाना क्षेत्र में बीते दिनों बुजुर्ग दंपति को मारपीट कर घायल करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त डंडा और लोहे की रोड बरामद हुई है। बबेरू कस्बा चौकी प्रभारी शिवरत गुप्ता ने साेमवार काे बताया कि पुलिस ने भभुवा निवासी संजय और अरथरा का रने वाले अभिलाष को शिवाजी चौक अतर्रा रोड से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ बुजुर्ग दंपति ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि इन लोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल किया था। पुलिस ने इन पीड़ित बुजुर्गों का मेडिकल भी कराया था। मेडिकल रिपोर्ट, प्राप्त साक्ष्यों एवं प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयानों के आधार पर इन दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं की वृद्धि कर कार्रवाई की गई।
