जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 बीएलओ को किया सम्मानित
बांदा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जे. रीभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ को साेमवार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीएम ने कार्यक्रम में मतदाता सूची के एसआईआर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ राजेश कुमार, सहायक अध्यापक 233 विधानसभा क्षेत्र बबेरू, रमेश कुमार, सहायक अध्यापक 233 विधानसभा क्षेत्र बबेरू, आदित्य रिछारिया, सहायक अध्यापक 232 विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी, कमलेश कुमार, सहायक अध्यापक 234 विधानसभा क्षेत्र नरैनी, गायत्री देवी, शिक्षामित्र 235 विधानसभा क्षेत्र बांदा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य बीएलओ भी इसी प्रकार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) कुमार धर्मेंद्र तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. रजौरिया भी उपस्थित रहे।
