दबंग 4: चुलबुल पांडे की वापसी, अरबाज खान ने दिया बड़ा अपडेट!

0
hq720

मुम्बई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी ‘दबंग’ का चौथा पार्ट ‘दबंग 4’ को लेकर बड़ा अपडेट है। फिल्‍म के डायरेक्‍टर अरबाज खान ने फिल्‍म को लेकर खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। पिछला पार्ट दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं कर पाया था। इसलिए अब दबंग 4 के जरिए फैंस फिर से चुलबुल पांडे का दमदार अंदाज बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘दबंग 4 पाइपलाइन में है’, लेकिन उन्होंने कोई टाइमलाइन नहीं दी। उन्होंने फैंस से कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं और कोई जल्दी नहीं है। सलमान और हम इस पर चर्चा करेंगे।’ अरबाज का मानना है कि अगले पार्ट के बारे में सवाल लगातार आते रहते हैं, इसलिए उन्होंने स्पष्ट जवाब देने की कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ‘दबंग 4’ का निर्देशन कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ तो दबंग 4 सलमान की करियर की पहली फिल्म होगी जिसे वे डायरेक्ट करेंगे। मौजूदा जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है।
पहला पार्ट- दबंग (2010): दबंग फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। फिल्म में सलमान ने चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था, जो अपने अंदाज के लिए फेमस हुआ। दबंग 1 सलमान खान के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक साबित हुई।
दबंग 2 (2012): दबंग के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस पार्ट की कहानी में नया ट्विस्ट और दुश्मनों की चुनौती के साथ ही सलमान के कॉमिक टाइमिंग और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
दबंग 3 (2019): दबंग 3 अपने बाकी दो पार्ट्स से फीकी साबित हुई। इसमें चुलबुल पांडे की बैक स्टोरी पर फोकस किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *