हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 26,100 के ऊपर कर रहा कारोबार

0
Share-Market

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आज सुबह करीब 9:27 बजे सेंसेक्स 133.13 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 85,365.05 पर था। वहीं निफ्टी 44.10 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,112.25 स्तर पर बना हुआ था। निफ्टी बैंक भी मजबूत रुख में था और 140.25 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,007.75 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की मजबूती दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 80.25 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 60,356.55 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 23.10 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,870.60 पर था। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, एफआईआई की बिकवाली के चलते निफ्टी और सेंसेक्स सितंबर 2024 के हाई को पार नहीं कर सके थे। लेकिन अब बाजार का माहौल धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है और आगे नई रिकॉर्ड ऊंचाइयों की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आने वाली रैली का सबसे बड़ा आधार मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ होगी और वित्त वर्ष 2027 में 15 प्रतिशत से अधिक वृद्धि देखने की संभावना है।
सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक शुरुआती दौर के टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, इटरनल, एमएंडएम, पावरग्रिड, बीईएल, टीएमपीवी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स में शामिल रहे। एशियाई बाजारों में बैंकॉक, सोल, जकार्ता और हांगकांग हरे निशान में थे, जबकि जापान और चीन के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को सकारात्मक रहे। डाउ जोंस 1.08 प्रतिशत या 493.15 अंक की तेजी के साथ 46,245.41 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.98 प्रतिशत या 64.23 अंक चढ़कर 6,602.99 पर और नैस्डेक 0.88 प्रतिशत या 195.03 अंक बढ़कर 22,273.08 पर बंद हुआ। एफआईआई 21 नवंबर को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,766.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, डीआईआई शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 3,161.61 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *